Sunday, January 13, 2013

हंगामे जाग उठते हैं अकसर घुटन के बाद:कैफ़ी आज़मी


वो भी सरहाने लगे अरबाबे-फ़न[1] के बाद ।
दादे-सुख़न[2] मिली मुझे तर्के-सुखन[3] के बाद ।

दीवानावार चाँद से आगे निकल गए
ठहरा न दिल कहीं भी तेरी अंजुमन के बाद ।

एलाने-हक़ में ख़तरा-ए-दारो-रसन[4] तो है
लेकिन सवाल ये है कि दारो-रसन के बाद ।

होंटों को सी के देखिए पछताइयेगा आप
हंगामे जाग उठते हैं अकसर घुटन के बाद ।

गुरबत[5] की ठंडी छाँव में याद आई है उसकी धूप
क़द्रे-वतन[6] हुई हमें तर्के-वतन[7] के बाद

इंसाँ की ख़ाहिशों की कोई इंतेहा नहीं
दो गज़ ज़मीन चाहिए, दो गज़ कफ़न के बाद ।
शब्दार्थ:
  1.  कलाकारों
  2.  कविता की प्रशंसा
  3.  लिखना छोड़ना
  4.  फाँसी का ख़तरा
  5.  परदेश
  6.  वतन की क़द्र
  7.  वतन छोड़ना

No comments:

Post a Comment